रुद्रपुर: खाने में नही मीले चावल तो फोड़ दिया पत्नी का सर

0
1070

पत्नी ने रात के खाने में चावल नहीं बनाया तो पति ने हथौड़े से पत्नी का सिर फोड़ दिया। घायल महिला का उपचार किया जा रहा है।

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प में शिव नगर निवासी विवेक शर्मा सिडकुल की किसी फैक्ट्री मै काम करता है।

बताया जा रहा है की मंगलवार शाम विवेक फैक्ट्री से घर पहुंचा तो विवेक की पत्नी पूनम उसका खाने पर इंतजार कर रही थी।
पूनम ने खाने में सब्जी और रोटी बनाई थी। लेकिन पूनम द्वारा रात के खाने में चावल न बनाने से विवेक को गुस्सा आ गया। और उसने पूनम को डांट दिया।

पूनम ने जब विवेक को अपनी व्‍यस्तता के कारण चावल नहीं बना पाने की बात कही तो विवेक ने घर में रखे हथौड़े से पूनम के सिर पर वार कर दिया।

जिससे पूनम घायल हो गयी। पड़ोसियों के आने पर विवेक घर से फरार हो गया। पड़ोसी पूनम को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आए।

Previous articleदंगलेश्वर महादेव सतपुली से 20 को निकलेगी डाक कावड़
Next articleसाइबर ठगी का पैसा ग्राहक को लौटाना बैंक की जिम्मेदारी- आरबीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here