कोटद्वार में प्रोजेक्ट हेल्प संस्था ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया “बाल दिवस”, संस्था की एक अन्य छात्रा प्रियांशी ने ताइक्वांडो में जीते मैडल

0
434

आज 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था कोटद्वार द्वारा झुग्गी, झोपड़ियों में और बस्तियों में रहने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित एजुकेशन सेंटर्स में बाल दिवस पर खेल और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही संस्था के अध्यक्ष अमित सेमुअल ने बताया की हमारी संस्था प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था द्वारा कोटद्वार में संचालित एजुकेशन सेंटर की स्टूडेंट प्रियांशी जोशी पुत्री जयप्रकाश निवासी चर्च रोड ने कोटद्वार के कान्हा पैलेस में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिला एवं राज्य स्तर पर दो सिल्वर मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्रों ने अलग अलग स्कूलों से भाग किया।

Previous articleकोटद्वार पुलिस एसएसपी के आदेश के बाद नींद से जागी, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ शुरू की कार्यवाही
Next articleकोटद्वार पुलिस ने चोरी के माल के साथ नदीम और हसीन को किया गिरफ्तार। दोनो लकड़ी पड़ाव के निवासी