पटना- सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस में हो रही मनमानी पर नियंत्रण करने के लिए फीस रेग्यूलेशन प्रस्ताव बना लिया है। इसे शिक्षा मंत्री के विचारार्थ भेजा गया है। मंत्री के बाद इस पर मंत्रिमंडल की सहमति प्राप्त कर इसे लागू किया जा सकेगा।

शिक्षा विभाग ने तमिलनाड़, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में फीस नियंत्रण के लिए बनाए गए कानून का अध्ययन करने के बाद बिहार का फीस रेगुलेशन प्रस्ताव किया है।

फीस रेगुलेशन प्रस्ताव तैयार करने का जिम्मा शिक्षा विभाग ने अपर सचिव के. सेंथिल कुमार की अध्यक्षता वाली कमेटी को सौंपा था। कमेटी ने अपना प्रस्ताव तैयार कर सरकार को सौंप दिया है।

प्रस्ताव में दूसरे राज्यों में लागू फीस कानून का हवाला देकर कहा गया है कि बिहार में निजी संस्थान, स्कूल छात्रों से अधिक फीस ले रहे हैं। दूसरे राज्यों में निजी स्कूलों में फीस निर्धारित करने का अधिकार सरकार के पास है। बिहार में भी यह व्यवस्था अपनाई जा सकती है।

Previous articleबंद पड़े सिनेमाघरों पर सरकार की नजर, नए कलाकारों को मिलेगी शिक्षा
Next articleउत्तराखण्ड सरकार ने वेतन देंने के लिए लिया 500 करोड़ का कर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here