देहरादून- प्रदेश की राजधानी देहरादून में CPU पुलिस के जवान ने रेड लाइट जम्प करने पर उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल रतूड़ी का चालान काट दिया। जिसके बाद डीजीपी ने चालान काटने वाली CPU जवान की प्रशंसा भी की। क्योकि जवान ने नियम सभी के लिए मानते हुए डीजीपी का चालान काटा। इस संबंध में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा प्रदेश में नियम सभी के लिए बराबर है उसमें क्या आम और क्या खास। नियम तोड़ने पर हर व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगीं।
इस घटना से कही न कही पुलिस पर दबाव बनाने वाले और रौब दिखाने वालो में कानून का डर जरूर पैदा हुआ होगा।