कोटद्वार में आज सुबह हाथी ने ली पुलिसकर्मी की जान, पुलिंडा रोड पर मॉर्निंग वॉक के दौरान की घटना

0
192

कोटद्वार के निकट पुलिंडा रोड पर आज सुबह एक पुलिसकर्मी को हाथी ने बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली पुलिस को पुलिंडा रोड से एक मामले की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के लिए दो सिपाही सुबह लगभग छः बजे गए थे। इस दौरान कई लोग उस मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए भी गए हुए थे। इस दौरान अचानक आए हाथी ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटद्वार में तैनात सिपाही मंजीत को मौत के घाट उतार दिया।

Previous articleलैंसडाउन GRRC में एनएस राजा ने संभाला रेजीमेंट का पदभार
Next articleकोटद्वार में अग्निशमन टीम द्वारा अग्नि सुरक्षा और आपदा राहत की दी गई जानकारी। छात्रों को दिखाया डेमो