कोटद्वार के निकट पुलिंडा रोड पर आज सुबह एक पुलिसकर्मी को हाथी ने बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली पुलिस को पुलिंडा रोड से एक मामले की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के लिए दो सिपाही सुबह लगभग छः बजे गए थे। इस दौरान कई लोग उस मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए भी गए हुए थे। इस दौरान अचानक आए हाथी ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटद्वार में तैनात सिपाही मंजीत को मौत के घाट उतार दिया।