कामिल अंसारी(जलालाबाद) आगामी त्योहारों के दौरान बिजनौर जनपद की तहसील नजीबाबाद के कस्बा जलालाबाद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने अधिकारियों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। बडी संख्या में जवानों के फ्लैग मार्च को देखकर नागरिक चौकें, लेकिन जब जानकारी मिली की पुलिस का शहर में फ्लैग मार्च आगामी त्योहार होली के मद्देनजर किया गया है तब लोगों ने राहत की सांस ली।
जैसे बड़े त्योहार के दौरान किसी भी परिस्थिति से मुकाबले के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीर सतर्कता बरती जा रही है। इस मौके पर नजीबाबाद थाना प्रभारी राधे श्याम ,जलालाबाद चौकी प्रभारी दीपक कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।