जलालाबाद में शांतिपूर्ण होली का त्योहार संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च, रंग में भंग डालने वालों पर रहेगी पैनी नजर

0
15

कामिल अंसारी(जलालाबाद) आगामी त्‍योहारों के दौरान बिजनौर जनपद की तहसील नजीबाबाद के कस्बा जलालाबाद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने अधिकारियों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। बडी संख्या में जवानों के फ्लैग मार्च को देखकर नागरिक चौकें, लेकिन जब जानकारी मिली की पुलिस का शहर में फ्लैग मार्च आगामी त्‍योहार होली के मद्देनजर किया गया है तब लोगों ने राहत की सांस ली।

जैसे बड़े त्‍योहार के दौरान किसी भी परिस्थिति से मुकाबले के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीर सतर्कता बरती जा रही है। इस मौके पर नजीबाबाद थाना प्रभारी राधे श्याम ,जलालाबाद चौकी प्रभारी दीपक कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Previous articleखेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां भी शिक्षा का ही महत्वपूर्ण हिस्सा – सचिव तकनीकी शिक्षा रविनाथ रमन
Next articleकोटद्वार में एयरटेल ऑफिस की लूट, कंपनी के रेट से 5 गुना महंगा बिका सिम। ग्राहक ने सेल टैक्स, कम्पनी हेड ऑफिस और ministry of consumer affairs में की शिकायत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)