कोटद्वार में पुलिस और वकीलों के बीच नोकझोक, अब तक खुले घूम रहे है वकील के हत्यारे

0
2637

कोटद्वार। बीते बुधवार को बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर वकील सुशील कुमार रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद स्थानीय पुलिस घटना के पांच दिन बाद भी घटना को अनजान देने वाले बदमाशो को नही पकड़ पायी। इस बात से गुस्साए कोटद्वार बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं ने आज रास्ट्रीय राजमार्ग जाम कर अपना आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं ने इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निलंबन की मांग की। साथ ही पुलिस को चेतावनी दी कि अगर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बार एसोशिएशन द्वारा पूरे प्रदेश में हड़ताल की जायेगी। इस दौरान अधिवक्ताओं की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई। रविवार को वकील हत्या कांड का खुलासा न होने पर आक्रोशित बार संघ के अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहकर सिम्मलचौड़ स्थित कोर्ट परिसर से जुलूस की शक्ल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली परिसर के पाच एनएच जाम कर दिया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी पड़ी हुई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पैसों के लालच में मुख्य अपराधी को बचा रहे है। इसी दौरान अधिवक्ता थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गये।मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तभी प्रदर्शन कर रहे वकील भड़क गये। उनका कहना था कि पुलिस मामले को सुलझाने की बजाये ढिलाई बरत रही है। जिससे वकीलों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अधिवक्ताओं का कहना था कि बीते बुधवार को कोटद्वार बार एसोसिएशन से जुड़े वकील सुशील रघुवंशी की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किये थे। लेकिन तब से पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे जनता का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है।

Previous articleफौजी को थप्पड़ मारने वाली महिला ने जमानत के बाद सोशल मीडिया पर मांगी माफी। देखे वीडियो
Next articleगांजे के साथ पुलिस कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, अल्मोड़ा के स्लट थाने में तैनात कॉन्स्टेबल ने किया खाकी को शर्मसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here