हरिद्वार : रानीपुर क्षेत्र में एक घायल दम्पति के लिये पुलिस मददगार साबित हुई है। पुलिस ने सड़क पर गिरे घायल दम्पति को चिकित्सालय में भर्ती कर पुलिस के मानवीय चेहरे को सामने रखा। जानकारी के अनुसार रानीपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन चालक बाइक सवार दम्पति को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने घायल दम्पत्ति को चिकित्साल में भर्ती कराया। वंही दुर्घटना के बाद वँहा मौजूद लोगों में से धर्मेंद्र नाम के युवक के मददगार रवैये को भी लोगों ने खूब सराहा।

सीओ महिला सुरक्षा रीना राठौर सरकारी कार्य हेतु रानीपुर मोड से पुलिस कार्यालय के लिए निकली ही थी कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे भीड़ देख कारण जाना तो पता चला कि कोई अज्ञात वाहन चालक बाइक सवार दंपती को टक्कर मार भाग गया जिससे बाइक सवार घायल हो गए। जिसपर सीओ रीना राठौर द्वारा बिना देरी के घायल पड़े परिवार को ढांढस बंधवाते हुए आम जनता की मदद से न सिर्फ अपने सरकारी वाहन से सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया बल्कि हॉस्पिटल खर्च का भुक्तान करते हुए कोतवाली ज्वालापुर को सूचना दी जिस पर उपचारोपरान्त चेतक कर्मियों द्वारा घायलों को सकुशल ऑटो से घर तक छुड़वाया गया। जहां एक तरफ पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला वहीं भीड़ में से एक युवक (धर्मेंद्र) ने अपने हेल्पफुल नेचर से सभी का दिल जीत लिया। घटना स्थल से पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर घायल दंपती को गाड़ी में सुरक्षित रखवाने से लेकर, दंपती के सामान को सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाने पर सीओ रीना राठौर द्वारा युवक के इस नेक काम की तारीफ करते हुए धन्यवाद किया गया

Previous articleकोरोना काल ने चंदन को दिखाई पहाड़ में रोजगार की राह, लोहजंग के मायला में चंदन ने वेदनी फूड प्रोडेक्ट यूनिट को किया स्थापित
Next articleद्वारीखाल : जंगलों में लगी आग में फंसी 108, ड्राइवर ने दिया सूझबूझ का परिचय
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)