कोटद्वार- एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर एक बार फिर पौड़ी जनपद में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याये जानने और उनके निस्तारण को लेकर पौड़ी व कोटद्वार पुलिस ने शुक्रवार को जिले के 1200 वरिष्ठ नागरिकों, वृद्ध व अकेले घरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे मे जाना। वर्तमान समय में युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गों को न तो उचित समय दे रही है न उन्हें अपने साथ रखने को तैय्यार है। जो आने वाले समय के लिए घातक साबित होगी।
पुलिस से संबंधित समस्याओं का निस्तारण पुलिस द्वारा करने और अन्य स्तर से निस्तारित होनी वाली समस्याओं को संबंधित को भेजने का आश्वासन भी पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को दिया। शुक्रवार को एसएसपी पौड़ी जेआर जोशी ने खाण्डयूसैंण, बुवाखाल, कंडोलिया व आसपास में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। जबकि अन्य पुलिसकर्मियों ने भी सीनियर सिटीजनों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर एसएसपी पौड़ी जगत राम जोशी ने कहा कि पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्तियों से डोर-टू-डोर मिलने की कार्ययोजना तैयार की है। जिसका शुभारंभ अगस्त से कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हर माह की 29 या 30 तारीख को पुलिस कर्मी पूरे जनपद में बुजुर्गों से मिलेंगे। कार्यक्रम में बुजुर्गों ने खांड्यूसैंण क्षेत्र में युवाओं द्वारा शराब पीने की घटनाओं पर रोक लगाने, पानी की समस्या दूर किए जाने, बीमार होने के दौरान सहयोग की मांग की। इस अवसर पर कोतवाल पौड़ी प्रमोद उनियाल, के साथ सभी एसआई मौजूद रहे। ये अभियान पौड़ी, कोटद्वार व लक्ष्मणझूला सहित सभी स्थानों पर चलाया गया।
वही कोटद्वार कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस खान ने जानकारी देते हुए कहा कि कोतवाली छेत्र के अंतर्गत लगभग सभी उपनिरीक्षक वरिष्ठ नागरिकों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी जिसमे ज्यादातर का कहना था कि सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले युवाओं व शराबियों से उन्हें खतरा रहता है इसके लिए छेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा साथ ही युवाओ को जागरूकता अभियान चलाकर भविष्य में ऐसा न करने की शख्त निर्देश भी दिए जाएंगे। साथ ही किसी भी शिकायत के लिए उस स्थान के चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों के नंबर भी नोट कराए गए। एसएसआई मोहम्मद यूनुस खान ने बताया कि शुक्रवार को कुल 240 वृद्ध लोगो से मुलाकात की गई तथा ये अभियान आगे भी यू ही चलता रहेगा क्योंकि बुजुर्गों का सम्मान और अपराध पर लगाम हमारी जिम्मेदारी है।