गंगोत्री/उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि): गंगोत्री मंदिर परिसर में आज 5 मई 2022 को एक श्रद्धालु नरेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी बुलंदशहर उम्र 47 वर्ष का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह गिर गया, जिसे मौके पर नियुक्त एचसी बलवंत तोमर तथा कानि. पंचम राणा द्वारा तत्काल स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय गंगोत्री में लाया गया जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 के माध्यम से उत्तरकाशी हायर सेंटर भिजवाया गया। उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य अब ठीक है, उनके द्वारा पुलिस जवानों का आभार प्रकट किया गया।
पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, बीमार तीर्थयात्री को पहुँचाया हॉस्पिटल
