गंगोत्री/उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि): गंगोत्री मंदिर परिसर में आज 5 मई 2022 को एक श्रद्धालु नरेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी बुलंदशहर उम्र 47 वर्ष का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह गिर गया, जिसे मौके पर नियुक्त एचसी बलवंत तोमर तथा कानि. पंचम राणा द्वारा तत्काल स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय गंगोत्री में लाया गया जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 के माध्यम से उत्तरकाशी हायर सेंटर भिजवाया गया। उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य अब ठीक है, उनके द्वारा पुलिस जवानों का आभार प्रकट किया गया।

Previous articleशिव के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में आस्था का उमड़ा जनसैलाब, दर्शनों पाने पहुंचे हजारों भक्त
Next articleदेहरादून : डीएम डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित, उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के दिए निर्देश
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)