कल रात साढ़े ग्यारह बजे कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी लड़की व पडोस में रहने वाली लडकी (उम्र-13 व 16 वर्ष) के घर से कहीं चले जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु.अ.स-127/2023, धारा-363 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम तत्काल दोनो लड़कियों की खोज में जुट गई जिसके बाद आज दोनों गुमशुदा लड़कियों को सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।