कोटद्वार में घर से गायब हुई दो नाबालिग युवतियों को पुलिस ने खोजकर घरवालों के सुपुर्द किया

0
2275

कल रात साढ़े ग्यारह बजे कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी लड़की व पडोस में रहने वाली लडकी (उम्र-13 व 16 वर्ष) के घर से कहीं चले जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु.अ.स-127/2023, धारा-363 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम तत्काल दोनो लड़कियों की खोज में जुट गई जिसके बाद आज दोनों गुमशुदा लड़कियों को सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Previous articleयोग दिवस पर सीएम धामी ने अल्मोड़ा से दिया बड़ा संदेश, आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगा जागेश्वर धाम
Next articleपौड़ी जनपद में युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, सहेली ने कराई थी मुलाकात
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)