कोटद्वार में विकास सटोरी को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1305

थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने के क्रम में दिनांक 24-08-2023 को पुलिस टीम द्वारा द्वारा अयूब के ढक के पीछे खाली प्लाट माल गोदाम रोड लकडी पडाव कोटद्वार से अभियुक्त विकास कुंवर पुत्र स्व0 पूरण सिंह नि0 देवीरोड सिताबपुर थाना कोटद्वार पौडी गढवाल उम्र-32 वर्ष को जुऐ की खाईबाडी करते हुये अभियुक्त के कब्जे से कुल -4250 रूपये व 01 अदद पैन,गत्ता,सटटा पर्ची के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार में अभियोग पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।

अभियुक्त का नाम पता

1- विकास कुंवर पुत्र स्व0 पूरण सिंह नि0 देवीरोड सिताबपुर थाना कोटद्वार पौडी गढवाल उम्र-32 वर्ष

 

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 177/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम

 

बरामद माल का विवरण- 4250 रू व 01 अदद पैन,गत्ता,सट्टा पर्ची

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 प्रधुमन सिंह नेगी – कोतवाली कोटद्वार

2-हे0कानि0 60 नाप चरण सिंह – कोतवाली कोटद्वार

Previous articleलैंसडाउन मे स्कूल के निकट बाइक सवार लोगों पर गुलदार ने किया हमला, घटना के बाद स्कूल की छुट्टी के आदेश
Next articleयूपी में पुलिस ही निकली भू माफिया। कोर्ट की जमीन पर बने थाने पर चला बुलडोजर
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)