राजधानी देहरादून में अपने शिक्षक के घर चोरी की घटना को अजांम देने वाली छात्रा व उसके दोस्त को नेहरू कालोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी भी बरामद की। दिनांक 26-04-23 को विरेन्द्र कुमार निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कालोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी में लिखित तहरीर दी कि दिनांक 20-04-23 को वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रूडकी गये थे।
04-05 दिन बाद जब वह अपने घर वापस आये तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की अलमारी मे रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 151/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सतबीर सिंह के सुपुर्द की गयी।
बंद घर में हुई चोरी की घटना के दृष्टिगत थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया गया।
नाम/पता अभियुक्तगण:
1- सोनिया पुत्री मनोज पंडित निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
2- अमरपाल पुत्र श्री राम प्रसाद निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष।
पूछताछ में अभियुक्ता सोनिया द्वारा बताया गया कि वो 12 वीं की छात्रा है तथा वादी के घर ट्यूशन पढने जाती है, जहां वादी की पत्नी उसे ट्यूशन पढाती है। कुछ दिन पूर्व वादी की पत्नी द्वारा उसे बताया कि उनकी रिश्तेदारी में शादी होने के कारण वह 04-05 दिन के लिये घर से बाहर जा रहे हैं। अभियुक्ता सोनिया को पता था कि इस दौरान घर पर कोई नहीं रहेगा तो उसने इसकी जानकारी अपने मित्र अमरपाल को देते हुए अपनी ट्यूश्न टीचर के घर में चोरी की योजना बनाई।
योजना के मुताबिक दिनांक: 21-04-23 की रात्रि उनके द्वारा ट्यूश्न टीचर के घर का दरवाजा तोडकर अलमारी में रखे सारे जेवर तथा नगदी चोरी कर ली। चोरी की घटना को अजांम देने के बाद दोनो अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी को चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों में छिपा दिया था तथा चोरी की गयी नगदी को लेकर दोनो रात्रि में ही हरिद्वार चले गये तथा रात्रि में हरिद्वार में रूककर सुबह चुपचाप अपने घरों को वापस आ गये।
चोरी की गयी नगदी में से बचे हुए 10000/- अभियुक्ता सोनिया द्वारा अपने खाते में जमा करा दिये गये थे। 26-04-23 की रात्रि दोनो अभियुक्त चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास छिपाकर रखी गयी ज्वैलरी को निकालकर बेचने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।