पोखड़ा: संदिग्ध परिस्तिथियों में युवती की मौत

0
2714

सतपुली। पौड़ी जनपद पोखड़ा ब्लॉक में बीती रात एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक खा लिया। जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने यहां चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखड़ा ब्लॉक के ल्वीठा गांव निवासी 16 वर्षीय दीपिका पुत्री राजेंद्र गुसांई ने गत गुरूवार सांय 6 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन कर लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर शुक्रवार सुबह यहां राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सालय प्रशासन ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर कोतवाली उपनिरीक्षक विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि गुरूवार सांय धोखे से दीपिका ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उन्होंने कहा कि मौत के स्पष्ट कारण का पता तो पोस्ट मार्टम रिर्पोट आने के बाद ही लग पायेगा।

Previous articleरिखणीखाल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा। बमणगांव, सिद्धखाल व गुणेडी के बच्चे रहे अव्वल
Next articleकोटद्वार में आग की चपेट मेें आने से झुलसी महिला। हायर सैंटर रैफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here