कोटद्वार में एटीएम कार्ड बदलकर फिर हुई हजारों की ठगी, आप भी रहे सावधान

0
157

कोटद्वार कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कांडई संगलाकोटी निवासी पूजा पत्नी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह 30 जनवरी को दोपहर में कोटद्वार के बदरीनाथ मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी। लेकिन उस समय तकनीकी कारणों से पैसे नहीं निकल पाए। वह एटीएम से बाहर निकल रही थी, तभी वहां पर खड़े एक व्यक्ति ने एक बार और प्रयास करने के लिए कहा। उसने मशीन में कार्ड डाला, लेकिन पास खड़ा व्यक्ति एटीएम को आपरेट करने लगा। व्यक्ति के कहने पर उसने पासवर्ड डाल दिया। पैसा नहीं निकलने पर व्यक्ति ने उसका कार्ड नीचे गिरा दिया और उसे कार्ड उठाकर दे दिया।कुछ देर बाद उसके मोबाइल में 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। मैसेज अधिक होने के कारण वह उस दिन मैसेज नहीं पढ़ सकी। उसके भाई ने दो दिन बाद ध्यान से देखा तो उसके मोबाइल से चार बार में 40 हजार रुपये निकलने और एक बार 8300 रुपये ऑनलाइन निकालने के मैसेज दिखाई दिए। महिला ने कोतवाली में शिकायत कर पुलिस से उसकी रकम को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मो. अकरम ने बताया कि महिला के साथ एटीएम कार्ड से ठगी की तहरीर प्राप्त हुई है। इस मामले की जांच साईबर यूनिट द्वारा की जा रही है।

Previous articleरिखणीखाल में करंट लगने से झुलसा लाइनमैन। परिजनों ने विभाग पर घटना की जानकारी छुपाने के लगाए आरोप
Next articleउत्तराखंड में हारे तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर फूटेगा ठीकरा – पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की नसीहत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)