बनारस में लगे प्रधानमंत्री मोदी के लापता होने के पोस्टर

0
1133

वाराणसी: उत्तर प्रदेश का जाना माना और ऐतिहासिक शहर वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। जहा रातों रात कुछ शरारती तत्वों ने जगह जगह मुख्य मार्गो पर नरेंद्र मोदी के लापता होने के पोस्टर लगा दिए। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात ही ये पोस्टर हटवा दिये। दरअसल पीएम मोदी आखिरी बार मार्च में तीन दिनों के लिए वाराणसी गए थे उस समय यूपी विधानसभा के चुनाव चल रहे थे।

बीजेपी नेताओं को घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने इसकी कड़ी आलोचना शुरू कर दी। साथ ही पूरी घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ होने की बात भी कही। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी उनके लापता होने के पोस्टर लगे थे। जिसका जिम्मेदार उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को ठहराया था।

ये पोस्टर किस व्यक्ति या संगठन ने लगाए हैं इसका अब तक पता नही चल पाया है ना ही पोस्टर में इसका कोई नाम या संपर्क सूत्र है। इसका जिक्र पोस्टर में नहीं है।
हालांकि पोस्टर लगने से खुद वाराणसी की जनता भी नाराज है जिनका मानना है कि पीएम समय समय पर अपने संसदीय छेत्र में आते रहते है और पूरे देश की जिम्मेदारी होने के कारण यदि वो ज्यादा समय नही भी दे पाते है तो हमे गर्व है कि हमारे सांसद देश के प्रधानमंत्री है।

Previous articleपौड़ी जिले के पहाड़ी छेत्र से छात्रा का अपहरण, जबरन कार में बैठाकर हुए फरार
Next articleमुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा, 5 की मौत कई घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here