नई दिल्ली- आज सुबह कश्मीर के पुलवामा में पुलिस बिल्डिंग पर आतंकी हमले में पुलिसकर्मी की मृत्यु और सेना के जवान जख्मी हुए हैं। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार की तड़के आतंकियों ने पुलिस लाइंन पर हमला कर दिया जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में कई पुलिसकर्मियों के परिवार रहते है। इस हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए साथ ही तीन 3 सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक सेना और पुलिस फोर्स ने पुलिस लाइंस को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। वहीं पुलवामा जिले को सील कर सर्च अभियान जारी है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।