पीजी कॉलेज कोटद्वार में 14 तक कर सकेंगे आवेदन फार्म जमा

0
1642

कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आवेदन फार्म जमा की करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गयी है।
सोमवार को पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष सौरभ पांडे के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य से आवेदन पत्र जमा करने की तिथी बढ़ाने की बात कर छात्रों की समस्याओं से रूबरू कराया। प्राचार्य से मुख्य रूप से प्रथम वर्ष के फार्म की जमा करने की तिथि पर वार्ता की गयी। उन्होंने बताया कि छात्र काफी संख्या में आवेदन फार्म जमा कर रहे है लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम में खराबी के कारण छात्र महाविद्यालय नहीं पहुंच पा रहे है। जिस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फार्म जमा करने की तिथि 10 से बढ़ाकर 14 जुलाई की मांग की। जिस पर प्राचार्य ने सहमति व्यक्त करते हुए फार्म जमा करने की तिथि 14 जुलाई तक बढ़ा दी। छात्र नेता सौरव पांडेय ने कहा कि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जाएगी, उन्हें हर संभव सहयोग किया जाएगा।

Previous articleअमरनाथ यात्रियों पर हमला, आठ की मौत
Next articleनैनीताल में भारी बारिश के चलते डीएम ने स्कूलों को दो दिन बन्द रखने के आदेश दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here