देश में आजकल चारो तरफ उत्तराखंडियों का ही दबदबा है… उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है की चमोली जिले की रेनू सती सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन वॉलेट कंपनी पेटीएम की सीईओ बनी हैं। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के पहले सीईओ के रूप में 41 वर्षीय रेनू के नाम पर मुहर लगाई है।
रेनू गौचर के पास झालीमठ गांव की मूल निवासी हैं। फिलहाल वह अपनी मां के साथ दिल्ली में रहती हैं।
इसके पहले वो २००३ में मदर डेयरी के साथ बतौर एचआर काम कर चुकी है…
इसी कंपनी के साथ बतौर वाइस प्रेसीडेंट वह पिछले तीन साल से काम कर रही थीं। पेटीएम का संचालन करने वाली इस कंपनी ने हाल में पेटीएम पेमेंट बैंक के नाम से नया बिजनेस शुरू किया है। जो 23 मई को लांच किया जाएगा। सीईओ के नाम के लिए अन्य दावेदारों के मुकाबले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेनू के वजनदार प्रोफाइल को देखते हुए उनके नाम पर सहमति जताई।
रेनू न सिर्फ उत्तराखंड की महिलाओं के लिए बल्कि देश की महिलाओं के लिए भी मिशाल है..