पौड़ी जनपद में निरीक्षण के दौरान अस्पताल से गायब मिले कई डॉक्टर, एक अस्पताल में लगा मिला ताला। एसडीएम ने रिपोर्ट डीएम को भेजी

0
111

सतपुली– गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। दरअसल, शुक्रवार को जब उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया तो कई चिकित्सक लापता मिले। जबकि, एक अस्पताल में तो ताला ही लटका हुआ था। ऐसे में कैसे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा यह बड़ा सवाल है।एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने शुक्रवार को तहसील के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय रीठाखाल व एसएडी सेड़ियाखाल पहुंचे। जहां रीठाखाल अस्पताल में डा. सोमवीर सिंह चौधरी उपस्थिति लगाकर गायब मिले। जबकि डा. चौधरी 8 से 11 अगस्त तक भ्रमण पर दिखाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डा. चौधरी के कई बार नदारद रहने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। वहीं, कर्मचारी कविता शाह को भ्रमण पर दिखाया गया है। जबकि भ्रमण पंजिका पर इस बाबत कोई एंट्री नहीं पायी गई। वहीं इसी अस्पताल में तैनात कक्ष सेवक रविंद्र सिंह नेगी बिना स्वीकृति के दो दिन का अवकाश लेकर नदारद पाए गए। इसके बाद एसडीएम ने एसएडी सेड़ियाखाल का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पाया कि यह अस्पताल भी बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने दोनों अस्पतालों की रिपार्ट तैयार कर जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

Previous articleहरिद्वार में पत्नी ने पति पर लगाया दोस्तों से रेप कराने का आरोप, वीडियो बनाकर कोर्ट और समाज में साबित करना चाहता था चरित्रहीन। मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
Next articleहरिद्वार में नौकरी के नाम पर लड़कियों को जिस्म फरोशी के धंधे में लाने वाली एक महिला गिरफ्तार, दूसरी फरार