पौड़ी पुलिस ने चारधाम यात्रा में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर की कार्यवाही। महिला पर्यटक ने की थी शिकायत

0
273

वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में दिनाँक 14.5.2023 को शाम 5:00 बजे चारधाम यात्रा में महाराष्ट्र से आई महिला पर्यटक ने अपनी यात्री गाड़ी बोलेरो संख्या में बैठे तीन युवकों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना जिला कंट्रोल रूम पौड़ी के माध्यम से कोतवाली श्रीनगर के आपातकालीन सहायता वाहन 112 को दी| जिस पर श्रीनगर पुलिस बल मौके पर पहुँची तो महिला यात्री ने बताया कि वह चार धाम यात्रा पर बद्रीनाथ केदारनाथ और गंगोत्री यमुनोत्री अपने साथी के साथ आई थी| सुबह जब वह वापसी में बदरीनाथ से हरिद्वार के लिए चली थी तो बोलेरो गाड़ी में युवकों के द्वारा पहले तो चमोली में किसी स्थान पर शराब पीकर गाड़ी में बैठ गए| जिस पर महिला यात्री के द्वारा विरोध किया गया और उसके बाद जब गाड़ी  श्रीनगर में पॉलिटेक्निक के पास पहुंची तो पुनः गाड़ी में बैठे तीनों युवकों द्वारा शराब पीने की जिद गाड़ी के ड्राइवर से कर जबरदस्ती गाड़ी को पॉलिटेक्निक के पास हाइवे पर रोक दिया| मौके पर पहुंचकर श्रीनगर पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले तीनों यात्री युवकों का संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में मेडिकल कराया गया| जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई और पुलिस के द्वारा “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत तीनों यात्री युवकों पर उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई।

जिसके बाद महिला यात्री ने पुलिस की इस तत्परता से की गयी कार्यवाही पर पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही कहा कि उत्तराखंड में यात्रा करना सुरक्षित और सुखद है।

Previous articleकोटद्वार में लायंस क्लब ने पत्रकारों को किया सम्मानित, क्लब की नई कार्यकारिणी भी घोषित की गई
Next articleकोटद्वार में नगर निगम के कर्मचारी और यातायात पुलिस की मिलीभगत से शहर में रहता है जाम, जानिए कैसे जनता और अधिकारियों की आखों में धूल झोकते है कुछ कर्मचारी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)