पौड़ी पुलिस ने बंदूक का लाइसेंस कैंसल करने की डीएम को भेजी रिपोर्ट, छात्र ने खुद को मारी थी गोली

0
661

पौड़ी। हालही में पौड़ी के एक छात्र द्वारा खुद को पिता की लाइसेंसी राइफल से गोली मारने के मामले में अब पुलिस ने राइफल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। वहीं छात्र का ऋषिकेश के एम्स में उपचार चल रहा है।

पौड़ी के रिटायर शिक्षक के 16 वर्षीय बेटे ने अपनी मर्जी से खुद को गोली मारी थी। पुलिस के अनुसार गोली क्यों मारी यह जांच का विषय है। हालांकि पुलिस छात्र के एम्स अस्पताल से स्वस्थ होकर वापस पौड़ी लौटने के बाद फिर से पूछताछ करेगी। वहीं पुलिस ने अब छात्र के पिता की राइफल के लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम से रिपोर्ट भेजी है। कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया छात्र के स्वस्थ होने के बाद जांच में तेजी लाएगी जाएगी। बीते 31 जुलाई के दिन एक रिटायर शिक्षक के इकलौते बेटे ने पिता की राइफल से खुद को गोली मार ली थी। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया। सीने में बाई ओर गोली लगी थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने छात्र को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जहां उसका उपचार जारी है।

Previous articleधुमाकोट में दवाई खाने से कई बच्चे हुए बीमार, मचा हड़कंप। अस्पताल में भर्ती
Next articleलैंसडाउन में गढ़वाल राइफल के तीन जवानों पर गुलदार ने किया हमला, आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)