पौड़ी पुलिस ने चिकन शॉप की आड़ में शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार, दूसरा अभियुक्त कोटद्वार से गिरफ्तार

0
1035

कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त विपिन कुमार को उसकी चिकन शॉप से 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है दूसरे मामले में अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को 15 बोतल (60 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बेलाडाट चौराहा, घराट मन्दिर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में जनपद की कोतवाली कोटद्वार व पौड़ी में अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।

नाम पता अभियुक्त
1. विपिन कुमार (उम्र-25 वर्ष) पुत्र पुरूषोत्तम, निवासी- ग्राम-तमलाग पट्टी गगवाडस्यूं,जनपद पौडी।

2. नरेन्द्र सिंह (उम्र- 42 वर्ष) पुत्र भारत सिंह, निवासी-लालपुर थाना-कोटद्वार, जनपद पौड़ी।

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0-17/2023, धारा-60 आबकारी अधिनियम ।
2. मु0अ0स0-88/23, धारा-60 आबकारी अधिनियम ।

बरामद माल
42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, (66 पव्वे, 4 हाफ, 01 बोतल सोलमेट एंव 44 पव्वे, 20 हाफ, 02 बोतल मैकडाउल)

15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, (60 पव्वे 8PM SPECIAL INDIAN GRIN WHISKY)

Previous articleकोटद्वार में FSO अजब सिंह का गजब कारनामा। हर बार एक ही दुकान पर रुकते है कदम, आखिर क्या है वजह
Next articleकोटद्वार CIU पुलिस ने ड्रीम-11 सहित अन्य मामलों में डेढ़ लाख रुपए पीड़ितों कराए वापस
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)