कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त विपिन कुमार को उसकी चिकन शॉप से 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है दूसरे मामले में अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को 15 बोतल (60 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बेलाडाट चौराहा, घराट मन्दिर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में जनपद की कोतवाली कोटद्वार व पौड़ी में अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
नाम पता अभियुक्त
1. विपिन कुमार (उम्र-25 वर्ष) पुत्र पुरूषोत्तम, निवासी- ग्राम-तमलाग पट्टी गगवाडस्यूं,जनपद पौडी।
2. नरेन्द्र सिंह (उम्र- 42 वर्ष) पुत्र भारत सिंह, निवासी-लालपुर थाना-कोटद्वार, जनपद पौड़ी।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0-17/2023, धारा-60 आबकारी अधिनियम ।
2. मु0अ0स0-88/23, धारा-60 आबकारी अधिनियम ।
बरामद माल
42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, (66 पव्वे, 4 हाफ, 01 बोतल सोलमेट एंव 44 पव्वे, 20 हाफ, 02 बोतल मैकडाउल)
15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, (60 पव्वे 8PM SPECIAL INDIAN GRIN WHISKY)