कोटद्वार : कोटद्वार बार एसोसिएशन ने जनपद के नव नियुक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश आशीष नैथानी के कार्यभार संभालने पर उनका स्वागत किया। शनिवार को न्यायालय परिसर स्थित बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अजय पंत सहित सभी अधिवक्ताओं द्वारा जिला जज का स्वागत किया। नव नियुक्त जिला जज ने कहा कि वादों का शीघ्र निस्तारण और प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधीनस्थ जुडिशियल अधिकारियों को वादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस दौरान सुनील डोबरियाल, रश्मि चंदोला, रजनीश रावत सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।