पौड़ी जिले के युवाओं के लिए भर्ती हेतू निशुल्क प्रशिक्षण कैंप

0
24096
पौड़ी जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका“ कर्नल अजय कोठियाल जी ने युथ फाउंडेशन का गठन कर युवाओ को सेना मैं जाने के लिए मुफ़्त आर्मी ट्रेनिंग कैंपो का आयोजन कर सेना मैं भर्ती होने का एक अवसर दिया है ,जिससे आज तक राज्य के कई युवा लाभान्वित हुवे है, इसी क्रम मै एक बार पुनः गढ़वाल जनपद के पौड़ी ज़िले के युवाओं के लिए सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं को भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण कैंप को ज्वाइन करने के लिए ” यूथ फाउंडेशन “पुनः भर्ती कैंपो का आयोजन कर रहा है। कैंप में प्रवेश लेने से पहले मेडिकल फिटनेस की परीक्षा पास करनी होगी । 1) 12 जून राजकीय इंटर कॉलेज भट्टिशेरा ,13 जून राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सु,14 जून रामलीला मैदान पौड़ी,15 जून राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा पिसोली,16 जून राजकीय इंटर कॉलेज सब्दरखाल ,17 जून जनता इंटर कॉलेज ल्वाली,18 जून राजकीय इंटर कॉलेज खंस्खेत,19 जून राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाटीसैन,20 जून राजकीय इंटर कॉलेज एकेश्वर,21जून राजकीय इंटर कॉलेज ज़हेरिखल,22 जून राजकीय इंटर कॉलेज मोटाढाक कोटद्वार,23 जून राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल ,24 जून राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली,25 जून राजकीय इंटर कॉलेज पैठाणी,26 जून राजकीय इंटर कॉलेज गुल्यारी त्रिपालिसें,28 जून राजकीय इंटर कॉलेज थैलिसें,30 राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट 2. सभी कैंपो में चिकित्सा जाँच प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 04 :00 बजे तक होगी| 3. सभी अभियार्थी निन्नलिखित दस्तावेज लेकर आये| (क) हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट और अंकतालिक मुल रुप मे लाए| (ख) जिला अधिकारी अथवा एस.डी.एम द्वारा निर्गत मूल निवास अथवा स्थाई निवास प्रमाण पत्र (फोटो लगा हुआ) (ग ) जिला अधिकारी अथवा एस .डी.एम द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र (सभी के लिए अनिवार्य ) नोट: सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षणशिविरों में प्रवेश हेतु निम्न लिखित शर्तो का पालन होना आवश्यक है:- (क) जन्म तिथि : अभियार्थी की आयु भर्ती की रैली के समय 17 1/2 से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए | (ख) शैक्षिक योग्यता : (क) हाई स्कूल : प्रत्येक विषय में 33% अंक और कुल योग 45% से कम नहीं होना चाहिए या इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए| (ग) शारीरक क्षमता : (क) ऊँचाई-166cm, छाती-बिना फुलाये-77 cm, फुलाकर-82cm, वजन- 48kg(ख) चिकित्सा जाँच: सभी प्रकार से की जाएगी | कानो की सफाई करके आना आवश्यक है |
4. अभ्याथिर्यो का चयन सीमित रिक्तियों भरने तक ही किया जायेगा अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित फ़ोन नंबर पर संपर्क करें 7088019651,52,53,54,55,56,57,58,59,60 Facebook page – youth foundation Uttrakhand. Web Site – youthfoundationuttarakhand.com Mail ID [email protected]
Previous articleउत्तराखंड चमोली के छोटे से गाँव का बेटा बना IAS
Next articleशिक्षक न होने की वजह से १२ में एक भी विद्यार्थी पास नहीं हुआ
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here