दीपक डोबरियाल की कहानी, सचिदानंद की जुबानी
ये हैं विख्यात फिल्मी अभिनेता श्री दीपक डोबरियाल जी जो कि अपने गांव कबरा,पौडी गढवाल में पूजा करने आये हैं। अभी रीठाखाल बाजार में मेरी इनसे मुलाकात हुई और यह फोटो खींची। इन्होंने मुझे बताया कि अपने गांव में भी वे अच्छा मकान बनाएंगे, वैसे तो है ही।
दीपक डोबरियाल – नई पीढ़ी के युवा सिनेमा अभिनेता, फिल्म ‘दिल्ली -6’ मे जलेबी वाला और ओमकारा मे राज्जू से चर्चित। अरविन्द गौड़ के निर्देशन मे ६ वर्ष तक नाटको मे काम करने के बाद गत सालो मे दीपक डोबरियाल ने अपने ताजगी भरे सनसनाते अभिनय से बॉलीवुड मे अलग पहचान बनाई है। ‘मकबूल’ से लेकर ओमकारा, 1971, शौर्य, दिल्ली-६ तक हर फिल्म में दीपक डोबरियाल ने खुद को साबित किया है। दीपक को ओमकारा के लिये फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला है।
चोर चोर सुपर चोर – सतबीर के रूप में प्रमुख अभिनेता।
दिल्ली -6, जलेबी वाला, राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित, अभिनेता- अभिषेक बच्चन, ओम पुरी, ऋषि कपूर, सोनम कपूर, गुलशन ग्रोवर, वहीदा रहमान, दिव्य दत्ता, सुप्रिया पाठक, प्रेम चोपड़ा, अतुल कुलकर्णी, पवन मल्होत्रा, के के रैना, साइरस, शीबा चड्ढा, अदिति राव और दीपक डोबरियाल.
शौर्य – जावेद खान, निर्देशित, समर खान द्वारा अभिनेता- राहुल बोस, के के मेनन, मोनिका लांबा, जावेद जाफरी, प्रियेश कौशिक.(2008)[2]
1971 -फ्लाइट लेफ्टिनेंट ग्रुटू (2007)
ओमकारा- राज्जू तिवारी, (2006), निर्देशित – विशाल भारद्वाज। अभिनेता- अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर, विवेक ओबेराय.
ब्लू अमरेला (2005)- रोबोट मालिक, अभिनेता- श्रेया शर्मा, पंकज कपूर.
मकबूल (2003)-थापा- विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित, मैकबैथ पर आधारित, अभिनेता- पंकज कपूर, इरफ़ान ख़ान, तब्बू, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, पीयूष मिश्र, मखीजा और दीपक डोबरियाल
ये तो कुछ ही फिल्में दी हैं मैंने विकीपीडिया से जबकि दबंग 2 आदि में भी हैं।
एक मित्र का कमेंट-
पहाड़ की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म,, “दांये या बांये” अवश्य देखियेगा, जिसमें
दीपक जी ने शानदार अभिनय किया है।
पोस्ट- सचिदानंद