उत्तराखंड पटवारी परीक्षा में आयोग के अनुभाग अधिकारी ने किया पर्चा लीक, 4 लोग गिरफ्तार। 5 दिन पहले हुई है परीक्षा।

0
755

उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग द्वारा पांच दिन पहले कराई गई पटवारी की परीक्षा के लीक होने के मामले में एसटीएफ ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम संजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी अतीक ओपन अनुभाग राज्य लोक सेवा आयोग, राज्यपाल निवासी ग्राम कुल चंद्रपुर उर्फ थाना गागलहेड़ी निवासी जनपद सहारनपुर हाल में पथरी हरिद्वार में रहता है, संजीव कुमार निवासी रकुल चंद्रपुर थाना गागलहेड़ी हाल निवासी ज्वालापुर जनपद हरिद्वार एवं राजकुमार ग्राम सैदपुर लक्सर जनपद हरिद्वार हैं।
इन लोगों के द्वारा 8 जनवरी को आयोजित लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने मैं आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग 3 द्वारा कार्य किया गया था। इस विभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय से प्रश्न पत्र लिक किया और अपनी पत्नी ऋतु के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र संजीव को उपलब्ध कराया। इसके एवज में संजीव चतुर्वेदी और रितु नकद धनराशि देकर उक्त प्रश्न पत्र दोनों आरोपियों द्वारा अभ्यर्थियों में बांटा गया। एसटीएफ की विवेचना के दौरान अब तक लगभग 35 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना प्रकाश में आया है जिसकी विवेचना जारी है। प्रश्न पत्र के लिए हासिल की गई धनराशि की भी जांच की जा रही है।

Previous articleपौड़ी जनपद में महिला के पेट से निकली 10 किलो की रसौली, सर्जन सतीश कुमार ने बचाई गीता की जान
Next articleकोटद्वार में युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाला हुआ गिरफ्तार