कोटद्वार में पत्रकार को चौकी इंचार्ज ने दी धमकी, पत्रकारो ने दी आंदोलन की चेतावनी

0
988

अमित सेमुअल (कोटद्वार)

कोटद्वार में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार को एक चौकी इंचार्ज द्वारा धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसे लेकर कोटद्वार के पत्रकारो में नाराजगी है। इस संबंध में कोटद्वार कोतवाल, सीओ, एसडीएम व एसएसपी पौड़ी से भी लिखित शिकायत की गई है। एसडीएम कोटद्वार को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार 15 जून को जसोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया कोटद्वार स्तिथ सिद्धबली स्टील्स (फेक्ट्री) का एक ट्रक यूपी के रामपुर में बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

जिसमे ड्राइवर और उसके सहायक दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। दोनों ही मृतकों के परिजन कोटद्वार से थोड़ी ही दूर यूपी के जिला बिजनौर के नगीना के रहने वाले थे। दुर्घटना में दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिजन कुछ अन्य गाँव वालों के साथ ट्रेक्टर पर सवार होकर जसोधरपुर आ ही रहे थे कि उससे थोड़ा ही पहले कलालघाटी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार सिंह ने हल्दूखाता तिराहे पर उन सब को रोक दिया और ट्रेक्टर को चौकी ले आये। दुखी परिजनों ने उन्हें पूरी कहानी सुनाई और हाथ जोड़कर बार बार ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़ने को बोला पर चौकी इंचार्ज ने मृतकों के परिजनों की एक न सुनी। परिजनो के अनुसार चौकी इंचार्ज ने उनसे ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़ने के लिए दो हजार रुपये मांगे।

रात तक मामला और बढ़ता देख कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल मौके पर पहुचे और मामले को शांत कराया जिसके बाद ट्रेक्टर ट्राली छोड़ दिया गया। इस पूरी खबर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसके बाद बौखलाते हुए कलालघाटी चौकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार विकास वर्मा को कॉल की गई और कहा गया कि बिना उनकी इजाजत के कोई भी खबर न लगाये वरना देख लेने की धमकी दी। इस बारे में शिकायतकर्ता पत्रकार विकास वर्मा द्वारा कोटद्वार कोतवाल, सीओ व एसएसपी पौड़ी को लिखित शिकायत भी की गई पर अब तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही हुई।

जिसके बाद ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन कोटद्वार के अध्यक्ष सूरज कुकरेती द्वारा एसडीएम से भी इस संबंध में लिखित शिकायत की गई तथा पत्र में ये भी लिखा है कि यदि इस संबंध में जल्द कार्यवाही नही हुई तो कोटद्वार के पत्रकार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिस पर उपजिलाधिकारी ने जल्द ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इतना ही नही शिकायतकर्ता के अनुसार चौकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार के चैनल में मुख्यालय में भी कॉल करके कहा गया कि आपका पत्रकार ठीक से काम नही कर रहा है जबकि चैनल को जो वीडियो भेजे गए है उसमें खुद मृतक के परिजनों द्वारा चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाए गए है।

दोनों पक्षो में गलत फैमिया है जिन्हें दूर करने की जरूरत है- सीओ

वही कोटद्वार प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाईं द्वारा भी सीओ कोटद्वार जेआर जोशी से इस संबंध में बात की गई जिन्होंने बताया कि दोनों ही पक्षो में एक दूसरे को लेकर छोटी मोटी गलत फैमिया है तथा चौकी इंचार्ज फिलहाल कोटद्वार में नही है। उनके आते ही दोनों पक्षो की आमने सामने वार्ता कराएगी जाएगी। जिससे दोनों की गलत फैमिया दूर हो जाएंगी।

Previous articleहिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में सरकार नाकाम: इंद्रेश मैखुरी
Next articleउत्तराखण्ड में भारी बारिश ने ली अब तक 8 कि जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here