पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले को बर्दाश्त न कर पाया युवक, लगा ली फांसी। होली में छाया रहा मातम

0
5415

कोटद्वार- एक तरफ होली से एक दिन पूर्व लोग अपने परिवार के साथ होली की तैयारियां कर रहे थे वही दूसरी तरफ कोटद्वार में एक घर मे त्योहार से एक दिन पहले मातम छा गया। घटना कोटद्वार के ग्राम लालपानी की है जहाँ पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही न होने पाने और खुद भी बचाव न कर पाने का दर्द महेन्द्र को आत्महत्या करने पर मजबूर कर गया। कोटद्वार के ग्राम लालपानी में जहां होली से एक दिन पूर्व 27 वर्षीय महेन्द्र की पत्नी से पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अकेले देखकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। महेन्द्र की पत्नी ने इसकी जानकारी अपनी सास को दी और उसके बाद उसकी सास ने अपने बेटे महेन्द्र को दी। महेन्द्र ने इसका विरोध करने के लिए उक्त युवक के घर पर गया और छेड़छाड़ करने का एतराज जताया। मामला इतना बढ़ा कि बात पुलिस तक पहुंची। दोनों पक्ष मामले को लेकर सनेह चौकी पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों का आपसी राजीनामा कर घर वापस भेज दिया।
जिसके बाद पुलिस चौकी से निराश होकर महेन्द्र अपने घर आ गया और रात को लगभग दस बजे घर से गायब हो गया। काफी देर तक घर न लौटने पर उसकी माँ और पत्नी ने जब उसकी खोजबीन की तो वह घर के पास ही एक पेड़ पर लटका हुआ दिखाई दिया। कोतवाली पुलिस में मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि महेन्द्र की पत्नी और माँ ने जानकारी दी कि महेन्द्र का शव पेड़ से लटका हुआ था और उसे उन्होंने पेड़ से नीचे उतार कर घर पर रख दिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि महेन्द्र की मौत के मामले में थाना कोटद्वार में धारा 306, 354 क, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी लालपानी निवासी यतेन्द्र सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह को आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि यतेन्द्र सिंह ने महेन्द्र सिंह की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और आत्महत्या कर ली।

Previous articleदेहरादून के ऑटो चालक की बेटी ने पीसीएस-जे परीक्षा में टॉप कर नाम रोशन किया
Next articleपरीक्षार्थी ध्यान दे। उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं में हुआ आंशिक संसोधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here