कोटद्वार के एक होटल से यात्री के पैसे और बाकी सामान चोरी। पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
903

अवनीश अग्निहोत्री- कोटद्वार में एक होटल से यात्रियों का सामान और पैसे चोरी होने का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी उपेंद्र कुमार चौबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की वो परिवार के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए निकले थे। दो दिन पूर्व सोमवार की रात लगभग ढाई बजे वो अपने पूरे परिवार के साथ देववाणी होटल देवीरोड में रुके थे। जिसके बाद सुबह 45000 रुपए, सोने की चैन, और मोबाईल वहा से चोरी हो गया। इस दौरान पत्नी बाथरूम में नहा रही थी और मैं सो रहा था, कमरा लॉक नही था। बताया की सीसीटीवी फुटेज देखने पर होटल का स्टाफ संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। इसलिए तहरीर में स्टाफ के कर्मचारी का नाम भी लिखा गया। आपको बता दें की देववाणी होटल शहर का काफी पुराना होटल है और इसमें पहले कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। इस संबंध में सीओ विभव सैनी ने बताया की होटल देववाणी में यात्री का सामान और पैसे चोरी होने की तहरीर आई है जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में जांच की जा रही है।

Previous articleद्वारिखाल से 2 बच्चों को बहला फुसलाकर ले गया मेरठ निवासी युवक। अपहरण का मुकदमा दर्ज
Next articleधारी देवी मंदिर दर्शन के लिए आयी महिला का गहनों से भरा बेग हुआ गुम,मित्र पुलिस ने किया वापस।
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)