अवनीश अग्निहोत्री- कोटद्वार में एक होटल से यात्रियों का सामान और पैसे चोरी होने का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी उपेंद्र कुमार चौबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की वो परिवार के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए निकले थे। दो दिन पूर्व सोमवार की रात लगभग ढाई बजे वो अपने पूरे परिवार के साथ देववाणी होटल देवीरोड में रुके थे। जिसके बाद सुबह 45000 रुपए, सोने की चैन, और मोबाईल वहा से चोरी हो गया। इस दौरान पत्नी बाथरूम में नहा रही थी और मैं सो रहा था, कमरा लॉक नही था। बताया की सीसीटीवी फुटेज देखने पर होटल का स्टाफ संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। इसलिए तहरीर में स्टाफ के कर्मचारी का नाम भी लिखा गया। आपको बता दें की देववाणी होटल शहर का काफी पुराना होटल है और इसमें पहले कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। इस संबंध में सीओ विभव सैनी ने बताया की होटल देववाणी में यात्री का सामान और पैसे चोरी होने की तहरीर आई है जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में जांच की जा रही है।