काशीपुर। गर्भवती महिला एलडी भट्ट अस्पताल डिलीवरी के लिए पहुंची तो महिला चिकित्सक ने बच्चा उल्टा होने की बात कहते हुए उसे भर्ती करने से इन्कार कर दिया। इस दौरान महिला तड़पती रही। इस बीच महिला ने अस्पताल परिसर की पार्किंग में
बच्चे को जन्म दे दिया। चिकित्सक की लापरवाही से महिला के परिजनों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है।
बाजपूर रोड स्थित आलू फार्म निवासी गर्भवती सुशीला शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। सुशीला परिजनों के साथ सुबह सात बजे एलडी भट्ट अस्पताल डिलीवरी कराने पहुंची। आरोप है कि वहां मौजूद महिला चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराकर रिपोर्ट दिखाने को
कहा। महिला ने जांच रिपोर्ट जब चिकित्सक को दिखाई तो चिकित्सक ने यह कहते हुए भर्ती लेने से मना कर दिया कि पेट में बच्चा उल्टा है। कहा बिना ऑपरेशन का बच्चा पैदा नहीं होगा। यदि बच्चा होगा भी तो जीवित नहीं रहेगा। इस पर सुशीला व उसके परिजन सकते में
पड़ गए। चिकित्सक ने नर्स को यह हिदायत देकर आगे बढ़ गई कि यदि महिला ऑपरेशन कराने के लिए राजी होगी, तभी भर्ती करना। इस पर नर्स ने सुशीला को बाहर टहलने की बात कहकर यहां से चले जाने को कहा।
इस बीच सुशीला दर्ज से तड़पती रही और मायूस होकर परिजनों के साथ अस्पताल परिसर के बाहर चली गई। इस बीच महिला ने पार्किंग में बच्चे को जन्म दिया। नार्मल डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा को महिला वार्ड में भर्ती कराया गया। अब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज व तीमारदार महिला को पार्किंग में बच्चे को जन्म देने की सूचना पर हैरत में पड़ गए। इसे लेकर चिकित्सकों व अस्पताल प्रशासन पर मरीज व तीमारदार तरह-तरह के सवाल उठाने लगे। इस घटना के चलते अस्पताल परिसर में
हड़कंप मचा हुआ था, मगर इसकी भनक अस्पताल के सीएमएस को नहीं लग सकी। जब इस मामले में सीएमएस से जानकारी चाही गई तो उन्होंने इस तरह की कोई जानकारी न होने की बात कही।

Previous articleअब पासपोर्ट बनेगा आपके घर से सिर्फ 50 किमी के दायरे में
Next articleबद्रीनाथ धाम पहुचे पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here