कोटद्वार । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक रविवार को कार्यालय अपर कालाबड में संपन्न हुई। सभी पूर्व सैनिकों ने मोदी जी की विदेश यात्रा व उससे मिली सफलता की प्रशंसा की है। यहां तक कि मीडिया के माध्यम से पता चला कि पाकिस्तान के पत्रकार एवं वहां के बुद्धिजीवी लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं,जो देश की आजादी के बाद से ही भारत को अपना शत्रु मानते है। पाकिस्तानी लोग मोदी जी की विदेश नीति की तारीफ कर रहे हैं और पाकिस्तान की सरकार को सलाह भी दे रहे हैं कि मोदी कि जैसे विदेश नीति अपनाएं। साथ हमारे देश के विपक्षी दलों को भी बड़ा संदेश पाकिस्तान दे रहा है जो मोदी के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।
पूर्व सैनिकों का मानना है कि अभी सरकार को बने दो महीने हुए हैं। अगर 1 साल के बाद भी कोटद्वार विधानसभा के प्रतिनिधि व सरकार के द्वारा कोटद्वार के जनता के हित में आधे-अधूरे काम और महत्वपूर्ण कार्यों की धरातल पर कोई शुरुआत नहीं होती है तो वह सबसे पहले कोटद्वार की विधायिका से मुलाकात करके उनसे कोटद्वार की जनता के हित में उनकी आगे की रूपरेखा व उनकी योजना के बारे में चर्चा करेंगे। कहीं पिछले भाजपा सरकार के कार्यकाल की तरह अबकी बार भी कोटद्वार की जनता ठगी का शिकार न हो पाए इस बात पर ध्यान दिया जायेगा। बैठक में मीडिया प्रभारी बलवान सिह रावत, कैप्टन सीपी डोबरियाल, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, गोपाल सिंह नेगी, अनूप सिंह बिष्ट, उमेश चौधरी, सुरेश रावत, शूरवीर सिंह खेतवाल, संजीव द्विवेदी, संजय बिष्ट, दलवीर सिंह रावत, अशोक सिह रावत आदि उपस्थित रहे।