पाकिस्तानी बुद्धिजीवी लोग भी कर रहे भारत के प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा – पूर्व सैनिक सेवा परिषद

0
48
कोटद्वार । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक रविवार को कार्यालय अपर कालाबड में संपन्न हुई। सभी पूर्व सैनिकों ने मोदी जी की विदेश यात्रा व उससे मिली सफलता की प्रशंसा की है। यहां तक कि मीडिया के माध्यम से पता चला कि पाकिस्तान के पत्रकार एवं वहां के बुद्धिजीवी लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं,जो देश की आजादी के बाद से ही भारत को अपना शत्रु मानते है। पाकिस्तानी लोग मोदी जी की विदेश नीति की तारीफ कर रहे हैं और पाकिस्तान की सरकार को सलाह भी दे रहे हैं कि मोदी कि जैसे विदेश नीति अपनाएं। साथ हमारे देश के विपक्षी दलों को भी बड़ा संदेश पाकिस्तान दे रहा है जो मोदी के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।
पूर्व सैनिकों का मानना है कि अभी सरकार को बने दो महीने हुए हैं। अगर 1 साल के बाद भी कोटद्वार विधानसभा के प्रतिनिधि व सरकार के द्वारा कोटद्वार के जनता के हित में आधे-अधूरे काम और महत्वपूर्ण कार्यों की धरातल पर कोई शुरुआत नहीं होती है तो वह सबसे पहले कोटद्वार की विधायिका से मुलाकात करके उनसे कोटद्वार की जनता के हित में उनकी आगे की रूपरेखा व उनकी योजना के बारे में चर्चा करेंगे। कहीं पिछले भाजपा सरकार के कार्यकाल की तरह अबकी बार भी कोटद्वार की जनता ठगी का शिकार न हो पाए इस बात पर ध्यान दिया जायेगा। बैठक में मीडिया प्रभारी बलवान सिह रावत, कैप्टन सीपी डोबरियाल, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, गोपाल सिंह नेगी, अनूप सिंह बिष्ट, उमेश चौधरी, सुरेश रावत, शूरवीर सिंह खेतवाल, संजीव द्विवेदी, संजय बिष्ट, दलवीर सिंह रावत, अशोक सिह रावत आदि उपस्थित रहे।
Previous articleन्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने पर अधिवक्ताओं ने जाहिर की खुशी
Next articleकोटद्वार में धारदार हथियार से हमला करने वाले और नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी सलमान पेंटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)