पौड़ी जनपद में पेड़ से लटका मिला प्रेमी प्रेमिका का शव, पैठाणी का मामला। दो हफ्ते पहले दोनो भागे थे घर से

0
68

जनपद पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी क्षेत्र में प्रेमी प्रेमिका का शव पेड़ से लटका मिला होने का मामला सामने आया है, प्रेमी जोड़ा 2 हफ्ते पहले अपने घर से भागा था। जंगल में घास लेने गई महिलाओं ने लड़की व लड़के का शव पेड़ से लटका होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि पैठाणी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टीला की कुछ महिलाएं घास लेने के लिए जंगल के खरक में गई थी। जंगल मे उन्हें दो लोग पेड़ से लटके हुए दिखे,पास जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि शव लड़की व लड़के का है जो कि कम उम्र के हैं। महिलाओं ने दोनों शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के सम्बंध में जांच-पड़ताल की तो पता चला कि शव गांव से करीब 2 सप्ताह पूर्व लापता हुए प्रेमी जोड़े का है। पुलिस ने प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया। पुलिस के अनुसार शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा हैं।
बताया जा रहा है कि प्रेमिका की शादी होने वाली थी लेकिन शादी से पहले ही प्रेमी जोड़ा गांव से भाग गया। वही लापता दोनों लड़की व लड़के के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी।

थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने जानकारी दी कि टीला निवासी प्रवेंद्र पंत (24) और ममता बिष्ट (22) के शव जंगल से लटके मिले। प्रथम दृष्टया आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है फिर भी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि दोनों ने आत्महत्या की है या मामला कुछ और है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Previous articleटिहरी : सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Next articleकांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को दी जन्मदिवस की बधाई