पाटीसैंण। बारिश के मौसम में आये दिन पहाड़ी मार्गो पर बोल्डर गिरने से आने जाने वालों के लिए जान का खतरा बना हुआ है। वही कठमोलिया पुल के पास संतूधार मोटर मार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन से बोल्डर सड़क पर आकर गिर रहे हैं। इससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की सांसें अटकी रहती हैं, बावजूद इसके प्रशासन आंखे मूंदे हुए हैं।
पाटीसैंण से दो किलोमीटर आगे कठमोलिया पुल के पास संतूधार मोटर पर लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन से सड़क पर मिंट्टी के साथ बड़े बोल्डर आकर गिर रहे हैं। बोल्डर और मिट्टी के आने से सड़क संकरी हो गई है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना होने के साथ-साथ वाहनों के आवागमन में भी परेशानी हो रही है। इस पुल के पास से ही होकर पौड़ी, चौबट्टाखाल व पाबौ मार्ग गुजरता है, जिससे इस मार्ग पर भी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। उधर, संतूधार मार्ग पर किर्खू के पास इठुड़बैंड के पास बनी मार्ग की सुरक्षा दीवार का आधा हिस्सा बारिश से गिर गया है। सुरक्षा दीवार का आधा हिस्सा गिरने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लगातार बारिश के साथ पहाड़ से मलबा सड़क पर आ रहा है, ऐसे में वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने अभी तक बोल्डर हटाने और सड़क की मरम्मत का काम शुरु नहीं किया है। एपी ध्यानी, सहायक अभियंता, निर्माण खंड, पौड़ी का कहना है कि निर्माण एजेंसी आरजीबी को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। जल्द ही आरजीबी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करेगी।