कोटद्वार- उत्तराखण्ड परिवहन विभाग द्वारा बसों में सीट बुकिंग ऑनलाइन होने से पहाड़ के कई यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योकि पहाड़ के ग्रामीण इलाकों से यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग होने की जानकारी नही होती, और जिन्हें जानकारी है भी वो बुकिंग नही कर पाते। उत्तराखण्ड परिवहन विभाग के कोटद्वार डीपो से सुबह तीन बजे से ही बसों का संचालन शुरू हो जाता है। ज्यादातर ऑनलाइन बुकिंग कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली बसों में होती है लगभग 70% सीटें ऑनलाइन बुक होती है। जबकि अन्य यात्रियो की संख्या पहले ही उपलब्ध सीटों से कई ज्यादा होती है। दिल्ली के लिए जाने वाली बसें सुबह चार बजे से शुरू होती है। फिर सीट न मिलने के कारण यात्रियों को मजबूरन यूपी रोडवेज की बसों में सफर करना पड़ता है जो नजीबाबाद, बिजनोर, मवाना, मेरठ के बस अड्डो में रुक रुककर जाती है साथ ही इनमे सवार ज्यादातर यात्री यूपी के होते है इसलिए पहाड़ के यात्री समय बचाने और गैर उत्तराखण्डियों के साथ यात्रा करने में खुद को सुरक्षित नहीं समझते। क्योकि पहले ही कई बार इन बसों में जहर खुरानी व चोरी की घटनाएं होती आयी है। जबकि उत्तराखण्ड परिवहन की बसें सीधे दिल्ली जाती है। और इन बसों में गढ़वाल के यात्री ज्यादा सफर करते है। परिवहन विभाग का ऑनलाइन सीट बुकिंग करने का निर्णय पढ़े लिखे समझदार लोगो के लिए तो ठीक है पर ग्रामीण और कम पढ़े लिखे लोगो की सहूलियत के लिए इसमें थोड़ा संसोधन होने की भी आवश्यकता है।

Previous articleराष्ट्रपति चुनाव में जाति को मुद्दा क्यो बनाया जा रहा- मीरा कुमार
Next articleये देख के आप कभी मिनरल वाटर नही पिएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here