केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से उतरते समय सिर कटने से अधिकारी की हुई मौत

0
2377

केदारनाथ धाम में बड़ी दुर्घटना हुई है जहां हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे से ऑफिसर का सिर कट गया है। जिस कारण मौके पर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार केदारनाथ में क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे से कटकर यूकाडा के ऑफिसर की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अधिकारी का सिर हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे की चपेट में आ गया था। जिस वक्त अधिकारी हेलीकॉप्टर से उतरे तो हेलीकाप्टर बंद नहीं हुआ था और ये अधिकारी उतरते हुए थोड़ा पीछे हुए और हादसे का शिकार हो गए। आज दोपहर ‘यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु किस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे। केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई है।

Previous articleकोटद्वार में विदेश भेजने के नाम पर फिर हुई लाखों की ठगी। मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
Next articleकोटद्वार में जलसंस्थान की लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने को मजबूर क्षेत्रवासी, शिकायत पर नहीं होती सुनवाई
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)