ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के समीप मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त

0
25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड नंबर की मैक्स वाहन जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर मालाखुंटी पुल के समीप होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गया है। इस वाहन में चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे

आनन- फानन में इस दर्दनाक हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसकी सूचना मिलने पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण व पोस्ट ब्यासी से SI नीरज चौहान के साथ SDRF रेस्क्यू टीमें मौके पर घटनास्थल पर पहुँची।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे, प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 05 घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

प्रातः लगभग 03:00 बजे के करीब मालाखुंटी पुल से आगे गूलर की तरफ पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी लुढ़कते हुए सीधे नदी में जा गिरी।

घायलों का विवरण:-

घायलों में बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष, आकाश पुत्र तेज सिंह उम्र 22 वर्ष, प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष, रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार, हरियाणवी वाइफ ऑफ रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष

चालक सहित अन्य 6 लोगों की तलाश जारी 

अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजन गढ़ दिल्ली, अतुल सिंह उत्तर विनोद निवासी शिवपुरी बिहार, अक्षय कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी बिहार, सौरभ कुमार, रवि पुत्र अज्ञात हैदराबाद, मैक्स चालक नाम पता अज्ञात आदि की तलाश जारी है।

मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Previous articleराहुल गांधी की याचिका खारिज होने व बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार का फूंक पुतला किया प्रदर्शन।
Next articleएसएसपी श्वेता चोंबे ने भारी बारिश के बीच कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)