कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एनएसयूआई के सदस्यों ने फीस बढ़ोत्तरी को लेकर प्राचार्य का घेराव कर बढ़ी हुई फीस को कम करने की मांग की।
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य एमएस रौतेला का घेराव करते हुए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूरज प्रसाद कांति ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा सेमेस्टर में विगत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष फीस में 7 से 8 सौ रूपये तक की बढोत्तरी की गयी है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के कुछ छात्र निर्धन परिवार के है जो इतनी फीस जमा करने में असमर्थ है। उन्होंने प्राचार्य से बढ़ाई गयी फीस को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महाविद्यालय के द्वारा उक्त मांग को नही माना गया तो एनएसयूआई संगठन उग्र आन्दोलन को बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।