देहरादून- लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जी को मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आज घर जाने की इजाजत दे दी गयी। जिसके बाद वो देहरादून स्थित अपने आवास पर पहुच चुके है मेक्स अस्पताल के डॉक्टर पुनीत सडाना व प्रीति शर्मा जी की टीम की मेहनत से आज श्री नेगी जी स्वस्थ होकर घर पहुँचे हैं
श्री नेगी जी को गाड़ी तक छोड़ने के लिए अस्पताल की पूरी टीम गेट तक आयी।
ये सुनकर नेगी जी के करोड़ो चाहने वालो ने राहत की सास ली और खुशी जाहिर की।