अब चमोली में लव जिहाद का मामला आया सामने, थाने पहुंचे हिंदुवादी संगठन के लोग

0
317

देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे है। अब चमोली जिले के गौचर में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाने का मामला सामने आ गया।

गौचर में मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दो युवक एक होटल में ठहरने के लिए पहुंचे। साथ में एक लड़की भी थी, जिसे उन्होंने अपनी मौसी की बेटी बताया। शक होने पर होटल संचालक ने पुलिस बुला ली। इस बीच लड़की को लेकर एक युवक भाग निकला।

 

दूसरे युवक असलम निवासी धरमपुरा सरधना, मेरठ (उत्तर प्रदेश) को लोगों ने पकड़ लिया। उसने अपने साथी का नाम गुलजार बताया। वह भी मेरठ का रहने वाला है और वर्तमान में रुद्रप्रयाग में जेसीबी चलाता है। गुलजार ने असलम को घूमने के लिए बुलाया था। असलम ने यह भी बताया कि लड़की नाबालिग है और रुद्रप्रयाग जिले के एक गांव की रहने वाली है।

पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि लड़की की उम्र को लेकर वास्तविक जानकारी जुटाई जा रही है। उसके स्वजन को बुलाया गया है। तहरीर मिलने पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि व हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग थाने में एकत्र हो गए और मामले को लव जिहाद से जुड़ा बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Previous articleअंकिता हत्याकांड के बाद भी नींद में हरिद्वार नगर प्रशासन, ज्यादातर होटलों का नक्शा पास नही, फायर एनओसी नहीं न ही पार्किंग। अधिकारी कुर्सी से हिलने को तैयार नहीं
Next articleकोटद्वार में राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त लगातार जारी। सरकार बदल जाती है पर घोटाले नही बदलते
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)