नोएडा : छलेरा में हुआ नि:शुल्क प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र का शुभारम्भ

0
44
नोएडा । प्रेरणा शोध संस्थान न्यास एवं मनु माधव सेवा संस्थान के तहत संचालित नि:शुल्क प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र के द्वितीय सेन्टर का मंगलवार को नोएडा के छलेरा गांव के गली नम्बर-3 में शुभारम्भ किया गया। सेन्टर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के प्रचार प्रमुख कृपाशंकर ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के प्रचार प्रमुख कृपाशंकर ने कहा कि हमें जीवन में समय का पालन करना चाहिए, क्योंकि समय पालन ही व्यक्ति को महान बनाता है। व्यक्तियों से देश महान होता है। इसलिए हमें अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर समय के साथ मेहनत करने पर ही फल मिलता है। उन्होंने कहा संस्था का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा उन गरीब बच्चों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाए जो धनअभाव में रह जाते है।
केन्द्र की संचालिका मोनिका चौहान ने बताया कि आज प्रेरणा शोध संस्थान न्यास एवं मनु माधव सेवा संस्थान के तहत संचालित नि:शुल्क प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र के द्वितीय सेन्टर का यहां शुभारम्भ किया गया हैं। पहला सेन्टर नोएडा के सी-56/20, सेक्टर 62 में चल रहा है। जहां बच्चों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है की  ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा से जुड़ सकें, ताकि वह इस टेक्नोलॉजी के समय में पीछे न रह जाए।  इसी उद्देश्य के साथ आज हमने द्वितीय सेन्टर की शुरुआत की है। इस दौरान कृष्णा (विभाग प्रचारक, नोएडा), अनंज त्यागी (अध्यक्ष प्रेरणा शोध संस्थान न्यास), प्रीति दादू (उपाध्यक्ष, प्रेरणा शोध संस्थान न्यास), रमन चावला (सचिव, प्रेरणा शोध संस्थान न्यास), रवि जी (सदस्य, प्रेरणा शोध संस्थान न्यास) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Previous articleSDRF ने परमार्थ घाट में डूबे युवक के शव को किया बरामद
Next articleराष्ट्रपति के आगामी 27 मार्च को हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर डीएम एवं एसएसपी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवाकुंज परिसर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)