गोपेश्वर / चमोली। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर की नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष के निधन के बाद से प्रशासक की नियुक्ति न होने से पालिका में वित्तीय लेन-देन ठप हो गये है। जिससे कर्मचारियों के मार्च माह का वेतन भुगतान के साथ ही अन्य भुगतान भी लटक गये हैं। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल का बीती 30 मार्च को निधन हो गया था। जिसके बाद से वर्तमान तक पालिका में प्रशासक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। जबकि नगर पालिका अधिनियम के अनुसार अध्यक्ष के निधन के बाद पालिका के वित्तीय व अन्य कार्यों के संचालन के लिये प्रशासक की नियुक्ति के प्रावधान है। ऐसे में अब जहां पालिका के 170 कर्मचारियों के मार्च माह का भुगतान नहीं हो पाया है। वहीं व्यापारियों व ठेकेदारों के भुगतान भी लटक गये हैं। सूत्रों के अनुसार अब पालिका अधिकारियों के सम्मुख वाहनों के संचालन के लिये पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति को लेकर भी दिक्कतें खड़ी होने लगी हैं।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर राजेंद्र सजवांण ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष के निधन के बाद जिला प्रशासन के साथ ही निदेशालय को भी प्रशासक की तैनात के लिये पत्र भेजा गया है। शासन व प्रशासन की ओर से प्रशासक की तैनाती के बाद ही कार्यों का संपादन किया जा सकेगा।

Previous article चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को सौंपा इस्तीफा, अब सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत से लड़ेंगे उपचुनाव  
Next articleउत्तराखंड में तीसरी संतान के कारण दो और प्रधानों को पद से धोना पड़ेगा हाथ
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)