कोटद्वार में यूएस टेक इंस्टिट्यूट दे रहा सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा, आज ही लाभ उठाएं

0
1079

कोटद्वार: यू एस टेक एजुकेशन की ओर से निःशुल्क शिक्षा का अभियान चलाया जा रहा है, सेंटर के संचालक संजीव रावत ने बताया कि इंस्टिट्यूट में सभी कंप्यूटर कोर्स, होटल मैनेजमेंट ओर प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे-SSC, BANK समूह (ग) में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को विशेष लाभ होगा।
जहां अन्य कोचिंग सेंटर इन सभी प्रकार के कोर्स के लिए अपने विद्यार्थियों से 5 हजार से 15 हजार रुपये फीस लेते हैं, वही यूएस टेक कंप्यूटर एजुकेशन ने एक नई पहल की है। जिसके तहत विद्यार्थियों को कंप्यूटर पर हिंदी एवं अंग्रेजी की टाइपिंग, ओर शॉर्टहैंड के साथ साथ ऑनलाइन परीक्षा भी शामिल की है। ये कोर्स सभी तरह के विद्यार्थियों चाहे APL हो या BPL सभी के लिए निःशुल्क है।इससे जहां अन्य सेंटर को अपनी मनमानी फीस को कम करने को बाध्य होंगे वही कोटद्वार के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

Previous articleकोटद्वार में फिर से बवाल। अब लड़की भगाने की घटना ने पकड़ा तूल
Next articleअब उत्तराखण्ड में बार-बार ट्रैफिक रूल तोड़ने पर निरस्त होगा ड्राइविंग लाइसेंस। और भी नए नियम जाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here