देहरादून- मुख्य सचिव एस.रामास्वामी द्वारा सोमवार को सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। जिसमे कहा गया कि लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बार-बार दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसके साथ ही हेलमेट और ओवर लोडिंग पर सभी जनपदों में संबंधित विभागों पुलिस, परिवहन, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्य मार्गो पर हमेशा बाधा बने रहने और जाम की स्तिथि पैदा करने वाले कारणों पर भी ठोस कार्यवाही की जाएगी।सड़क दुर्घटनाओं के सम्बंध में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंहनगर जनपदों में विशेष रूप से ध्यान देने की भी बात कही गयी। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बाइक एम्बुलेंस चलाये जाने की बात की गई। यातायात नियमो को लेकर जागरूकता लाने के लिए सभी सिनेमाघरों में सड़क सुरक्षा/ यातायात सम्बंधी नियमो के विज्ञापन भी चलाये जाने का निर्णय लिया गया। बच्चो को बचपन से ही यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा सम्बंधी पाठ को भी शामिल किया जायेगा। उम्मीद की जा रही है कि इन नए नियमो से उत्तराखण्ड के पहाड़ी व मैदानी छेत्रो में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी साथ ही लोग जागरूक भी होंगे।