जल्द ही कोटद्वार से दिल्ली के लिए रात्रि में चल सकती है ट्रेन, रेल मंत्रालय ने स्वीकार किया प्रस्ताव

0
622

कोटद्वार से दिल्ली के बीच दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन कुछ ही दिनों में शुरू हो सकती है। इस ट्रेन को चलाने के लिए समय सारणी तैयार कर ली गई है। गढ़वाल के रेल यात्रियों को कोटद्वार से दिल्ली आनंद विहार के लिए एक नई रेल सेवा की सौगात मिल सकती है। रेल मंत्रालय ने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की मांग स्वीकार कर लिया है। यह कोटद्वार से दिल्ली के बीच दूसरी सीधी एक्सप्रेस सेवा होगी। ये ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात को 10 बजे नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए प्रात: 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी।

जिसकी वापसी आनंद विहार से रात्रि 09:45 बजे चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। कोटद्वार से यह ट्रेन रात्रि 11:50 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन के नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंचने का प्रस्तावित समय सुबह 02:55 बजे रखा गया है।

Previous articleपौड़ी जिले में घर से नाराज होकर नहर में कूदने वाले युवक को पौड़ी पुलिस ने बचाया
Next articleकोटद्वार के विवेक अग्रवाल और डॉ अनिल मोहन को राज्यपाल ने किया सम्मानित
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)