देहरादून- एनएच 74 घोटाले में जसपुर के पूर्व एसडीएम एचएस मर्तोलिया के पेशकार विकास कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जसपुर कोतवाली में एसएसपी सदानंद दाते ने प्रेस वार्ता के दौरान किया खुलासा।
पुलिस को विकास के घर से जसपुर की 123, बाजपुर की 66, खटीमा की 12 फाइलें मिली।
इसके अलावा 750 ग्राम सोना, 1100 ग्राम चांदी के जेवरात, 3 बैंक पासबुक, 2 क्रेडिट कार्ड समेत पासबुक भी बरामद,
जसपुर से चोरी की गई 20 में से अधिकतर फाइलें मिलने की उम्मीद।

Previous articleउत्तराखण्ड के इस गाँव के दो लोगों के लिए आएगा हेलीकॉप्टर
Next article“गंगा दशहरा पर विशेष” कबीर ने बताई गंगा जल और आस्था की महिमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here