श्री नरेन्द्र सिंह नेगी और श्रीमती नेगी को विवाह की वर्षगाँठ की सुभकामना।

0
8681

आज उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा नेगी के विवाह की 36वीं वर्षगाँठ है। श्री नरेन्द्र सिंह नेगी उत्तराखंड के पहले और एक मात्र ऐसे लोकगायक है जिन्होंने सफलता की इतनी ऊंचाईयों को छुआ है और इस काम मे पिछले 36 सालों से उषा नेगी उनका साथ दे रही है। श्री नेगी के कार्यक्रमो में वस्त्र सज्जा से लेकर अन्य सभी प्रबंध भी श्रीमती नेगी ही देखती है। श्रीमति ऊषा नेगी ने उत्तराखंड के व्यंजओ को लेकर काफी काम किया है और देश के कई भागों में उत्ततारखंडी भोजन को प्रोमोट भी किया है। श्रीमति उषा नेगी की उत्ततारखंडी व्यंजओ पर एक किताब भी छप चुकी है।

हमारी टीम की ओर से श्री नरेन्द्र सिंह नेगी और श्रीमति नेगी को उनके विवाह की वर्षगांठ पर हार्दिक सुभकामना। साथ ही नेगी जी और उनकी धर्मपत्नी ने उत्ततारखंडी सांस्कृति लिए जो योगदान दिया है वो हम कभी नही भूल सकते

Previous articleकर्फ्यू देखने जा रही हूँ- लेखक – डॉ नूतन गैरोला
Next articleतुम मागते हो उत्तराखंड कहा से लाऊ?
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here