कोटद्वार में नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की कड़ी नजर, कई वाहनों के किये चालान

0
1903

अवनीश अग्निहोत्री(कोटद्वार)- कोटद्वार में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ पर नजर डाले तो ज्यादातर दुर्घटनाएं नशे की हालत में गाड़ी चलाने या फिर तेज रफ्तार और यातायात नियमों का पालन न करने के कारण होती है। इसी को देखते हुए पौड़ी जनपद के ट्रैफिक इंचार्ज मनोज मैनवाल द्वारा आज कोटद्वार के बद्रीनाथ मार्ग पर पुलिंडा रोड तिराहे पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हैलमेट, बिना सीट बैल्ट और तेज रफ्तार व असुरक्षित तरह से वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए कई चालकों के चालान किये गए। इस दौरान प्रोजेक्ट हैल्प संस्था के अध्यक्ष अमित सेमुअल द्वारा भी लोगो को बताया गया कि सीट बैल्ट और हैलमेट हमारे लिए क्यो अवश्य है और इनका प्रयोग न करने से हमे क्या-क्या नुकसान हो सकते है। ट्रैफिक इंचार्ज मनोज मैनवाल ने बताया कि कोटद्वार में नशे की हालत में गाड़ी चलाने से हो रही दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए जगह जगह एल्को मीटर द्वारा चालकों की चैकिंग की जा रही है। साथ ही गाड़ी के कागज चैक करने से और बाहरी व्यक्तियों से पूछ-ताछ करने से वाहन चोरी की दुर्घटनाओ पर लगाम लगेगी। इसीलिए समय समय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ये अभियान चलाया जा रहा है।

Previous articleलैंसडौन में महिला पुलिसकर्मी से फ़ोन पर अश्लील बातें करने वाले नाबालिक को किया गिरफ्तार
Next articleकोटद्वार के झंडाचौक पर 100 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की तैय्यारियाँ शुरु, 26 जनवरी को लहराएगा तिरंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here