कोटद्वार में प्लास्टिक के चावल और नकली मावा पकड़े जाने से हड़कम्प। प्रसाशन का काम अब संभाल रही जनता

0
10757

अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार)

दीवाली निकट आते ही बाजार में मिठाई की डिमांड बढ़ चुकी है जिसको पूरा करने के लिए नकली मावे का भी भरपूर उपयोग हो रहा है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसी के चलते आज नजीबाबाद से कोटद्वार आ रहे नकली मावे की सूचना जब कोटद्वार में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता संजय थपलियाल और अमित शर्मा को लगी तो वे कौड़िया चैक पोस्ट पहुचे साथ ही फ़ोन पर इसकी जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा को भी दी। मौके पर जीप में लाये गए नकली मावे के साथ एक व्यक्ति को भी परिषद के लोग व खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील ले आये जहा एसडीएम राकेश तिवारी ने मामले की पूरी जानकारी ली जिसके बाद सेम्पलिंग के आदेश दिए। मावा लाने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम मोनू बताया और कोटद्वार के कई बड़े मिठाई व्यापारियों के यहां ये मावा पहुचाये जाने की बात कही। मोनू के पास पहचान पत्र न होने के कारण मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया जिससे वे इसकी सही पहचान कर सके। मोनू द्वारा कोटद्वार के कई बड़े दुकानदारो के नाम लिए गए जिन्होंने नकली मावा मंगवाया था फिलहाल उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
वही दूसरी ओर एक ग्राहक द्वारा मालगोदाम रोड स्तिथ कल्याण चंद एंड सन्स नाम की दुकान पर प्लास्टिक के चावल बेचे जाने की शिकायत पर भी एसडीएम ने दुकान पर सेम्पलिंग के आदेश दिए। ग्राहक ने बताया कि ये चावल प्लास्टिक के है जिन्हें खाने से अक्सर परिवार के सभी लोगो के पेट मे दर्द महसूस होता है। मौके पर सेम्पलिंग करने पहुची टीम ने बताया कि दुकानदार को सेम्पलिंग की जानकारी मिलते ही वह दुकान बंद कर गायब हो गया जिस कारण सेम्पलिंग नही हो पायी।
वही शुत्रो के अनुसार कोटद्वार व्यापार मंडल के कुछ सदस्यों ने इस घटना के बाद अपनी दबंगई दिखाते हुए कहा कि यदि दुकानदारो की सेम्पलिंग की जाएगी या ज्यादा सवाल-जवाब किये जायेंगे तो वो बाजार भी बन्द करवा सकते है। इस तरह व्यापार मंडल से जुड़े कुछ व्यापारी लोगो की जान से खिलवाड़ करते हुए दबंगई दिखा रहे है। और अधिकारी भी इनके खौफ से सेम्पलिंग नही करते। यही कारण है कि दीवाली नजदीक होने पर भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण नही किया जा रहा है। बल्कि इनका काम भी आम जनता और मीडिया को करना पड़ रहा है।

Previous articleरामनगर: दीवाली नजदीक आते ही प्रसाशन ने की मिठाई की दुकानों में छापेमारी
Next articleखुशखबरी! दिवाली ऑफर ब्रांडेड कपड़ो पर भारी छूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here