हल्द्वानी- नैनीताल जनपद के काठगोदाम थाना छेत्र के अंतर्गत शीशमहल के पास हुआ सड़क हादसा। सेना के ट्रक के नीचे घुसी आल्टो कार। कार में 5 लोग थे सवार। बाल-बाल बचे सभी कार सवार यात्री सभी को आई हल्की चोटें। घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़। काठगोदाम थाना क्षेत्र की घटना।